श्री मद भागवत में विभिन्न गीताओं का संग्रह
श्री मद्भागवत महापुराण में अनेक गीताओं का संग्रह पढने को मिलता है!1 सर्वप्रथम श्री मद्भागवत के महात्म्य में गोकर्ण गीता का दर्शन होता है जिसमे महात्मा गोकर्ण भाई धुंधकारी
के द्वारा सताए जाने पर अपने पिता आत्मदेव को आत्मज्ञान देते हैं!
2 तृतीय स्कंध में कपिल गीता का सुन्दर वर्णन है जिसमे भगवन कपिल अपनी माता देवहूति को तत्वज्ञान देते हैं!
3 पंचम स्कंध में ऋषभ गीता का दर्शन होता है जिसमे भगवान ऋषभ अपने भारत आदि सौ पुत्रों को ज्ञान देते हैं!
4 हंस गीता में भगवान नारायण हंस अवतार में सनकादिक मुनियों को ज्ञान देते हैं!
5 अवधूत गीता में भगवन दत्तात्रेय महाराज यदु को ज्ञान देते हैं!
6 उद्धव गीता में जो की नवं स्कंध में आती है भगवान् श्री कृष्ण स्वधाम गमन से पहले उद्धव को तत्वज्ञान देते हैं जो की पठनीय है!
No comments:
Post a Comment