My Blog List
-
सोम शर्मा की पितृभक्ति भाग ३
-
महाभाग सोमशर्मा ने इस प्रकार विचार करके ज्यों ही उस घड़े की देखा,त्यों ही
वह अमृत से भर गया! घड़े को भरा देख उसे हाथ में ले महायशस्वी सोमशर्मा तुरंत...
12 years ago
श्री कृष्ण चरण दर्शन भाग २
श्री कृष्ण चरण दर्शन भाग 2
- भगवान् के चरणों का दर्शन करने पर हमें वह कथा स्मरण हो आती है जब वामन अवतार में बलि की भूमि को नापते समय आपके चरणों से श्री गंगा जी निसृत हुई थी जिसे ब्रह्मा जी ने अपने कमंडल में भर लिया था और उस चरणोदक से शिव जी का अभिषेक कर दियातब महादेव जी ने उस गंगा रुपी चरणोदक को अपनी जटाओं में रोक लिया था
- आपके चरणों में शंख,चक्र ,गदा और पद्म का दर्शन होता है! शंख से हमें वह महाभारत का युद्ध स्मरण हो आता है जहाँ आपने अपने पाञ्चजन्य नामक शंखबजा कर उस की तुमुल ध्वनी के द्वारा कौरवों के ह्रदय विदीर्ण कर दिए थे!एक बार जब आप अपने संदीपनी गुरु की पत्नी की इच्छा पूर्ण करने हेतु उनका मृतक पुत्र लाने के लिए समुद्र के पास गएथे! वह बालक स्नान करने के लिए सागर पर गया था किन्तु वहीँ डूब गया था!जब भगवन उससे उस बालक को लौटाने को कहते हैं तो सागर ने उत्तर दिया की वोह बालक मैंने नहीं लिया किन्तु मेरे पेट में एक शंख चूढ़ नामक दैत्य शंख के खोल में रहता है संभवतः वह बालक उसी ने लिया होगा!श्री कृष्ण और बलराम जी का उस दैत्य से घोर युद्ध हुआ जिससे अंत में वह राक्षस मारा गया लेकिन उसके पास भी बालक नहीं मिला!उस दैत्य से ही श्री कृष्ण भगवान् को यह पाञ्चजन्य नामक शंख प्राप्त हुआ!
No comments:
Post a Comment