भगवान् श्री राम के मंत्री वर्गों को जो भक्त जन प्रभात एवं सांयकाल में नित्य स्मरण करते हैं,सो अचल श्री रामभक्ति को पाते हैं और अपने परम भक्त मंत्रियों के स्मरण करने से श्री राघव भी अनायास ही बिना किसी प्रयास के ही प्रसन्न हो जाते हैं!अतः भगवान् राम की प्रसन्नता से दुस्तर संसार सागर से तर जाते हैं! पूज्य मंत्रीवर्ग की सूची निम्नलिखित है-
- श्री धृति जी
- श्री जयंत जी
- श्री विजय जी
- श्री राष्ट्रवर्धन जी
- श्री सौराष्ट्र जी
- श्री अशोक जी
- श्री धरम पालक जी
- श्री सुमंत्र जी
No comments:
Post a Comment